बैचलर ऑफ वोकेशन (B.Voc): बेहतरीन करियर का रास्ता खोल सकते हैं वोकेशनल कोर्स
वोकेशनल एजुकेशन क्या है ?
आज वोकेशनल कोर्स की महत्वता बहुत तेजी से बढ़ रही है ऐसे में विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि वोकेशनल एजुकेशन क्या है ? और यह ट्रेडिशनल कोर्सेज से किस तरह अलग है। बहुत सारे राज्यों में नौवीं और दसवीं क्लास से ही वोकेशनल कोर्स के बारे में भी बताया जाता है. वोकेशनल कोर्स जहां स्टूडेंट्स को कोई खास स्किल सिखाते हैं, वहीं इनसे उनमें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की ललक भी पैदा होती है.
वोकेशनल एजुकेशन एक उभरता हुआ विकल्प है जिसको करने के बाद आपको आसानी से अपनी मनपसंद जॉब मिल जाएगी। जैसे किसी विद्यार्थी की रूचि किसी विशिष्ट विषय में होती है तो वह उस विषय में वोकेशनल कोर्स कर सकता है। वोकेशनल कोर्स आपको किसी विशिष्ट विषय में पढ़ाई और ट्रेनिंग करवाता है।
BTech, BE, BA, BCom, BSc जैसे कोर्स को ट्रेडिशनल कोर्स कहा जाता है। ऐसे ज्यादातर कोर्स क्लास रूम में पढ़ाये जाते हैं। इस तरह के कोर्स में विद्यार्थियों को थियोरेटिकल जानकारी ज्यादा दी जाती है और प्रैक्टिकल जानकारी केवल इंटर्नशिप के दौरान ही दी जाती है। कई बार बच्चे इंटर्नशिप में मिली हुई प्रैक्टिकल जानकारी में उलझ जाते हैं क्योंकि वह उनकी क्लास रूम में मिली थियोरेटिकल जानकारी से मेल नहीं खाती है।
इसके विपरीत वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थी को किसी विशेष कोर्स की फील्ड में जानकारी दी जाती है ताकि वह अपनी प्रैक्टिकल जानकारी को जागरूक कर पाए। इस तरह के कोर्स में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी ज्यादा दी जाती है और वही क्लासरूम जानकारी बहुत कम दी जाती है। यह कोर्स इस तरीके से बनाए गए हैं कि जब विद्यार्थी इस कोर्स को करके जॉब के लिए जाए तो वह पूरा तैयार होकर जाए।
बीएसडीयू जयपुर में 3ई मॉडल के साथ बीवोक करे
- एजुकेशन: पूर्णतया कौशल आधारित शिक्षा
- एक्सपीरियंस:हर वैकल्पिक सेमेस्टर मे ओद्योगिक अनुभव
- एअर्निंग: स्टाइपेंड सहित अनिवार्य इंटर्नशिप
स्किल चैंपियन बनने और वर्ल्ड स्किल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका
वर्ल्डस्किल्स "कौशल के ओलंपिक" का पर्याय है, जिसमें दुनिया भर के प्रतिभागी एक साथ आते हैं और अंतिम कौशल ट्रॉफी तक अपनी लड़ाई लड़ते हैं।
स्विस ड्यूल सिस्टम पर आधारित एक अनूठी उच्च शिक्षा पद्धति से जुड़ें जो सुनिश्चित करती है
- पूर्णतया कौशल आधारित शिक्षण और प्रशिक्षण
- हर वैकल्पिक सेमेस्टर मे ओद्योगिक अनुभव
- स्टाइपेंड सहित अनिवार्य इंटर्नशिप
इसके अतिरिक्त पाइए इंडिया एवं वर्ल्ड स्किल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बीएसडीयू के एक्सपर्ट ट्रेनर्स द्वारा उच्च क्वालिटी के प्रशिक्षण का अवसर।
बीएसडीयू जयपुर के साथ वर्ल्डस्किल्स चैंपियनशिप की तैयारी के फायदे:
- भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका!
- अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलें
- अपनी शैक्षिक आकांक्षा को जारी रखने का अवसर
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी के साथ अपने रेज़्यूमे को शानदार बनाएं